कटघोरा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 29 जनवरी को ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह में जिला बनाने को लेकर संतोषप्रद जवाब मांगा था नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। गोगपा के प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन के द्वारा मुख्य सचिव के नाम एसडीएम कटघोरा को ज्ञापन सौंपते हुए सात दिवस के भीतर मांगो को पूरा करने की मांग की गई थी । यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। एक सप्ताह की चेतावनी की मियाद पूरी होने पर छ्त्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की दशा में गोंगपा में छ्त्तीसगढ़ सरकार को लेकर आक्रोश दिखने लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी से गोंगपा के द्वारा दी गई चेतावनी पर सरकार द्वारा व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है जिसे लेकर गोंगपा राज्य सरकार के खिलाफ व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने की तैयारी चल रही है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व संभागीय सचिव लालबहादुर कोर्राम व प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन ने बताया कि पार्टी द्वारा 29 जनवरी को एसडीएम को ज्ञापन सौपते राज्य सरकार को अवगत कराते हुए कहा था कटघोरा जिला बनाओ महाअभियान के तहत संयुक्त अभियान संघर्ष समिति द्वारा लगातार 158 दिनो से अधिक समय तक लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। जिसके समर्थन में विभिन्न राजनैतिक दलो के जनप्रतिनिधि समाज सेवी संगठन, व्यापारी वर्ग, सर्व समुदाय ने एक स्वर में सहमति प्रदान की थी एवं जिला बनाने हेतु अनेको जनप्रतिनिधि द्वारा आत्मदाह तक की चेतावनी भी दी गई थी। कटघोरा को जिला घोषित करने बाबत् वर्तमान छ.ग. सरकार के स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम कवंर एवं पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा तथा वर्तमान सांसद महोदया श्रीमती ज्योत्सना महंत जी द्वारा 26 जनवरी को घोषित करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन वर्तमान सांसद विधायकों के राजनैतिक महत्वकांक्षा विहिन होने एवं जन भावनाओ का आदर नहीं कर पाने के कारण नतीजा सिफर रहा। अब ऐसा महसूस होने लगा है कि वर्तमान सत्ताधारी सरकार की आंतरिक इच्छा कटघोरा को जिला बनाने की नहीं है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि छ.ग. सरकार द्वारा आगामी एक सप्ताह के भीतर कटघोरा को जिला बनाने के संबंध में लिखित में संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास मंहत, वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कवंर, एवं पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा का सामूहिक शव यात्रा निकालकर पुतला दहन कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की होगी।
अब आगामी दिनों में पता चलेगा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा कटघोरा जिला बनाने की मांग को लेकर किस प्रकार का और कितना बड़ा उग्र आंदोलन कर छ्त्तीसगढ़ राज्य सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को घेरने का प्रयास करती है।