तुमान : शासकीय कोसा क्रीमी पालन सेन्टर की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा बेजाकब्जा.. सेंटर में पदस्थ अधिकारी द्वारा नहीं कि जा रही कोई कार्यवाही.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )तुमान : पोड़ी उपरोड़ा तहसील के ग्राम पंचायत तुमान में शासन द्वारा कोसा क्रीमी पालन सेंटर कई वर्षों से संचालन किया जा रहा है। शासन द्वारा कई लाखों रुपए लगाकर कौहा,साजा पौधा तैयार कर किसानों से कोसा उत्पादन कराता है लेकिन अब अधिकारी के लापरवाही के कारण कोस ऑफिस के प्लांटेशन पर ग्रामीणों का कब्जा होने लगा है। कोसा बीज केंद्र के अधिकारी का रिटायरमेंट का समय नजदीक आते जा रहा है इसी वजह से उनके द्वारा किसी प्रकारी कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।इस पर उच्च अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही करते हुए तत्काल अधिकारी को हटाते हुए बेजा कब्जा रोकने के लिए किसी अन्य अधिकारी को पदस्थ करें ताकि कोसा ऑफिस की जमीन सुरक्षित बच सके। कोसा बीज केंद्र तुमान द्वारा शासन से आने वाली योजना का लाभ लिया जा रहाहै।

रोजगार गारंटी के तहत नाली निर्माण रोजगार गारंटी के तहत सीपीटी नाली निर्माण पौधरोपण तैयार करना अनेक प्रकार की योजना लेकर समूह को दिया जाता है लेकिन अब ग्रामीणों का बेजा कब्जा होने से प्लांटेशन पर जमीन घटते जा रहा है। इस प्रकार लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।