छ्त्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात.. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अपने कार्यों को दृढ़ता पूर्वक संभाला तब से इस क्षेत्र में हुआ काफी सुधार- रविन्द्र चौबे

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र चौबे से उनके बंगले में जाकर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं आयोग के सदस्यों तथा अधिकारियों ने सौजन्य भेंट मुलाकात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को आयोग के सभी सदस्य एवं अधिकारियों की बैठक श्री दूधाधारी मठ में दोपहर 1:00 बजे हुई, बैठक का सिलसिला 3:00 बजे तक चला आपसी विचार विमर्श के पश्चात राज्य के कृषि मंत्री श्री चौबे से समय लेकर सभी ने उनके बंगले पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री चौबे ने गौ सेवा आयोग के क्रियाकलापों एवं कार्यों की सराहना की और कहा कि विगत 15 वर्षों से जो सरकार इस राज्य में थी उसने गौ माताओं की दुर्दशा उत्पन्न की जिससे हालात बहुत खराब हो चुकी थी। किंतु जैसे ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अपने कार्यों को दृढ़ता पूर्वक संभाला तब से इस क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है किंतु फिर भी आप सब को और भी अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है ताकि हम बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकें। साथ ही छत्तीसगढ़ में गौवंशियों की अच्छी सेवा हो यह हमारे सरकार की प्राथमिकता है। राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भी इसके लिए कृत संकल्पित हैं।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गो धन न्याय योजना की झांकी देश की राजधानी के राजपथ में प्रदर्शित की गई यह हम सब के कार्यों की सफलता का प्रतीक है। इसमें जन जागरण उत्पन्न करके सेवा का और भी विस्तार किया जा सकता है।

राजेश्री महन्त जी महाराज ने माननीय मंत्री जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि गौ सेवा आयोग काफी अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। आने वाले समय में भी इसमें और उत्तरोत्तर सुधार हो यह हम सब का प्रयत्न रहेगा। मुलाकात करने वालों में राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव, सदस्य शेखर त्रिपाठी, पुरुषोत्तम साहू, प्रशांत मिश्रा, अटल यादव के अतिरिक्त सुखराम दास जी, आयोग के अधिकारी डॉक्टर राजीव देवरस, डॉ अमित जैन, डॉक्टर सुषमा मिश्रा, एम एल साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।