छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में अगले दो दिन बने रहेगी शीत लहर की स्थिति


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 मौसम विभाग ने प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में शीतलहर चलने को लेकर बुधवार को 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया था, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है. शीतलहर के कारण प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री तक कम हो गया है. (cold rises in chhattisgarh ) शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान प्रदेश के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में 5 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) का कहना है कि ‘छत्तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण शनिवार को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति निर्मित होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थानों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.


छत्तीसगढ़ के संभागों का मौसम (Weather of Divisions of Chhattisgarh)

सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर और अंबिकापुर में शीतलहर की वजह से ठंड का कहर और सर्द मौसम देखने को मिल रहा है. बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण ठंड एक बार फिर बस्तर संभाग में बढ़ गई है. बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली और बिलासपुर में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण संभाग के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दुर्ग संभाग के कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में भी शीतलहर की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आई है. रायपुर संभाग के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदा बाजार, रायपुर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (chhattisgarh districts temperature)

शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 23.6 न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री न्यूनतम तापमान 6 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री दुर्गा का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया