एनटीपीसी सीपत रेल लाईन से प्रभावित लगभग 35 भूविस्थापित बैठे सुबह 7 बजे से रेल रोक कर

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- एनटीपीसी सीपत से दीपका सेलो तक बिछी कोयला परिवहन के लिऐ रेल पथ पर आज सुबह 7 बजे ग्राम रेकी सलिहापारा के समीप आईबीएस एक फाटक पर लगभग 35 प्रभावित खातेदार परिवारों ने रोजगार की मांग को लेकर सुबह 7:00 बजे से रेक लोड़ के लिऐ सीपत से दीपका जा रही ट्रेन को रोक दिया । इनका आरोप है कि दो माह पूर्व लिखित मेंं मांग पत्र दिया गया था जिस पर एनटीपीसी प्रबंधन ने कोई संज्ञान नही लिया तब हम सभी मजबूर होकर अपनी जायज मांगों को लेकर रेल रोक कर बैठे है । हमारी मांग है कि जब तक हमें एनटीपीसी प्रबंधन के तरफ से लिखित रुप से रोजगार नहीं दिया जाएगा तब तक हम रेल को आगे जाने नहीं देंगे जो अभी तक रेल को 3 बजे तक रोककर महिलाएं पुरुष व बच्चें बैठे हुए हैं ।