कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत चैतमा के प्रतिनिधियों द्वारा आपात बैठक आहूत कर बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद बाजार में मुनादी कराई गई कि आज दिनांक से बाजार बंद रहेगा, जिसके बाद बाजार में व्यापार के लिए पहुंचे व्यापारियों द्वारा पंचायत भवन पहुंचकर इस संबंध में जानकारी चाही गई लेकिन इस दौरान कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि वहां उपस्थित नहीं था । थोड़ी देर पश्चात ग्राम पंचायत चैतमा के सचिव वहां पहुंचे और उन्होंने जानकारी दी कि पंचायत के निर्णय से बाजार बंद कराया गया है।
यहां बता दें कि वैसे ही इस संक्रमण काल में बाज़ार हाट लगाने वाले छोटे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं कुछ व्यवसायियों द्वारा मुनाफाखोरी के चक्कर में तय दाम से अधिक कीमत लोगों से वसूली जा रही है और अब बाजार के इस तरह से बंद कर दिए जाने से गरीब तबके के लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । इस संबंध में प्रशासन को तत्काल पहल करने की आवश्यकता है।