रविवार को मिले 2502 कोरोना संक्रमित, 2 लोग की मौत..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में रविवार को 31 हजार 71 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 2,502 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पहली मौत जांजगीर चांपा और दूसरी मौत बस्तर में हुई है. वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 8.05 फीसदी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. 1 जनवरी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज 2,502 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कोरोना ग्राफ पर एक नजर

डेटसंक्रमित मरीजों की संख्या
1 जनवरी279
2 जनवरी290
3 जनवरी698
4 जनवरी1059
5 जनवरी1615
6 जनवरी2400
7 जनवरी2827
8 जनवरी3455
9 जनवरी2,502

प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जैसे शहरों में तो कोरोना मरीजों की संख्या लगाता बढ़ रही है.

जिलासंक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर830
दुर्ग201
बिलासपुर335
रायगढ़227

जांजगीर के सक्ती थाने में कोरोना ब्लास्ट, 7 स्टाफ संक्रमित

जांजगीर के सक्ती थाने में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां 7 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांजगीर में करीब 190 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 767 हो गई है.

राजनांदगांव में नाइट कर्फ्यू

राजनांदगांव में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. जिले में धरना, रैली, जुलूस और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. शहर समेत जिले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं