अव्यवस्थित तौर पर बस स्टैंड में खड़ा ब्रेकडाउन बस से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- बस स्टैंड हरदी बाजार में महीने भर से ब्रेक डाउनलोड बस खड़ी हुई है जिस कारण यहाँ पर संचालित व्यापारियों का दुकाने दब जा रही है साथ ही ब्रेकडाउन बस खड़ी होने से यात्रियों को आने जाने में परेशानी हो रही है, यहां पर संचालित बस को भी आगे पीछे करने में भी परेशानी हो रही है इस तरह से बस खड़ी रहने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है क्योंकि हरदी बाजार की बस स्टैंड इतनी बड़ी भी नहीं है कि यहां पर किसी गाड़ी को यहां पर खड़ा कर महीने भर से रखे रहें या इसके लिए बस संचालक को अपनी बसों की रख रखाव के लिए किसी अन्य स्थान पर रखने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि राहगीर सहित यात्रियों को सुविधा मिल सके व्यापारियों की व्यापार नष्ट ना हो इसके लिए पंचायत को भी ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड की साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए साथ ही बस स्टैंड के समीप बन रहा शौचालय व यात्री प्रतीक्षालय भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है जिस कारण बस स्टैंड समीप किसी भी प्रकार की रखरखाव का भी व्यवस्था नहीं हुई है यात्रियों को किसी दूसरे के दुकानों पर जाकर बैठ कर बसों की इंतजार करना पड़ता है यह नजारा देखकर हरदी बाजार बस स्टैंड की क्या दशा है अनुमान लगा सकते हैं ।।