पाली : मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराने प्रशासन सक्रिय,पाली में संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही तो कही दी गई समझाईस.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरोना के तीसरे लहर को नियंत्रित करने प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है साथ ही समय समय पर अभियान चलाते हुए कार्यवाही भी की जा रही है, इसी कड़ी में पाली तहसील,नगर पंचायत,थाना पाली की संयुक्त टीम द्वारा पाली नगर के विभिन्न चौक चौराहे सहित बाजार,शिव मंदिर चौक, शिक्षण संस्थान के आस पास अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने की अपील की साथ ही बिना मास्क बाइक चला रहे लोगों का फाइन भी काटा गया, वही दुकान दारों को समझाईस दी गई कि वो ग्राहकों से सामाजिक दूरी बनाकर लेनदेन करें एवं दुकानों के बाहर गोल घेरा लगाएँ। साथ बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और लाफरवाही बरतने वालें एवं कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से तहसीलदार ममता रात्रे,नगर पंचायत सीएमओ पूणेंदु तिवारी, थाना प्रभारी आशीष सिंह, एएसआई अश्वनी निरंकारी,प्रधान आरक्षक मस्तराम कश्यप,रितेश शुक्ला,रामनाथ,आरक्षक राजेश राठौर,अनिल कुर्रे आदि उपस्थित थे।