देशभर में इन दिनों 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। आज कटघोरा में पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक रैली एवं स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर जन जागरण के साथ-साथ आम वाहन चालकों और लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया गया………

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन कटघोरा में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया और कटघोरा पुलिस एवं कटघोरा एसडीओपी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाला गया। यह रैली थाना से शुरू होकर पूरे कटघोरा नगर में भ्रमण कर लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किए, वहीं स्कूली बच्चों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा रैली के माध्यम से जन जागरण के साथ आम वाहन चालकों और लोगों में सड़क नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है, तो वहीं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और इससे उत्पन्न समस्याओं पर गहन चिंतन करते हुए उपाय ढूंढना भी है। इसके लिए जरूरी है कि स्कूली छात्र छात्राओं को सड़क नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाए ताकि नियमों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो सके और भविष्य में वहीं से जुड़े नियमों को समझकर सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं इन्हीं उद्देश्यों के साथ एसडीओपी पंकज पटेल कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा के नेतृत्व में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।