कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने नगरीय क्षेत्रों सहित गांवों में भी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पूरे विश्व भर में तेजी से फैल रहा है। यह संक्रमण शहरी इलाकांे के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल सकता है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए। हाथों को समय-समय पर लगातार साबुन से धोना चाहिए तथा भीड़ भरे जगहों में जाने से बचना चाहिए। आवश्यक होने पर भीड़ वाली जगहों पर जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। श्रीमती साहू ने कहा कि कोविड वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने और अन्य लोगों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी किशोरों, युवाओं और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन से संबंधित किसी भी भ्रामक बातों पर ध्यान न देने का आग्रह भी किया है।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि कोरोना टीका पूर्ण रूप से वैज्ञानिक शोध और मेडिकल प्रक्रियाओं के तहत विभिन्न चरणों में टेस्टिंग और ट्रायल करके बनाया गया है। यह टीका सभी प्रकार के लोगों के लिए सुरक्षित और कोरोना रोधी है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। पात्र लोग नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है इसलिए बिना डर-भय के टीका लगवाएं, साथ ही साथ टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना से बचाव उपायों को जरूर अपनाएं।