कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)पाली:- पाली से पोड़ी सिल्ली सड़क मार्ग पर आवागमन दूभर हो गया है। सड़क निर्माण और निर्माण की कछुआ चाल के कारण ग्रामीण वैसे ही परेशान है। कल हुई बारिश के बाद इस मार्ग पर पैदल चलना तक दूभर हो गया है।
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए है, जिसमें पानी भर गया है। कीचड़ और दलदल हो गया है ।ऐसे में पाली से पोड़ी मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। पाली में ही न्यायालय के सामने सड़क पर हाल ही में सड़क को खोद कर काम को बंद कर दिया गया। जिससे परेशानी हो रही थी। लेकिन कल की बारिश के बाद यह तालाब सा प्रतीत हो रहा है ।जो ठेकेदार की घोर लापरवाही को उजागर करता है। पाली से पोड़ी सिल्ली मार्ग पर ऐसे कई तालाब बन गए हैं।उल्लेखनीय है कि छग राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना (ए.डी.बी. प्रोजेक्ट) के तहत 55.096 करोड़ से हो रहे 21. 481 किमी के पाली से पोड़ी- सिल्ली तक सड़क पुर्ननिर्माण एवं उन्नयन के कार्य मे नियोजित ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी बरती जा रही है। जहां निर्धारित अनुबंध समय सीमा से काफी पीछे चल रहे कछुआ गति सड़क निर्माण के इस कार्य मे पुल- पुलिया निर्माण के दौरान भी गुणवत्ताहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग करते हुए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। पाली- पोड़ी होते हुए रतनपुर एवं बेलगहना को जोड़ने वाले उक्त सड़क मार्ग का पुर्ननिर्माण व उन्नयन कार्य का ठेका मेसर्स के.एल.ए.- वी.के.जी. (जेबी) कंपनी द्वारा लिया गया है।जिसका कार्यदेश 15 जून 2020 को जारी होने के साथ 20 माह की अवधि में कार्य पूर्ण किया जाना निर्धारित है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण कार्य कछुआ चाल से चल रहा है, व अभी तक जिसका 50 फीसदी कार्य ही पूर्ण हो पाया है। जबकि जारी अनुबंध के अनुसार 18 माह गुजर चुके है और केवल 02 माह ही शेष बचे है, और इन दो महीने गुजरने पश्चात 20 माह की तय अवधि पूर्ण हो जाएगी। धूल, गिट्टी, मिट्टी,दलदल से जूझते इस मार्ग पर आवागमन अत्यंत तकलीफदायक हो गया है।