चाकूबाजी : बच्चों से मारपीट कर रहे थे बदमाश, बीच-बचाव करने गए तीन युवकों को चाकू से गोदा


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
रायपुर के गुढ़ियारी थाना अंतर्गत रामनगर पुलिस चौकी (Ramnagar Police Outpost) इलाके के भरतनगर में रविवार देर रात 4 बदमाश बच्चों से मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे तीन युवकों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन बदमाश नहीं माने और बीच-बचाव करने गए तीनों युवकों को चाकू गोदकर (four miscreants attacked 3 youths in Bharatnagar) घायल कर दिया. इधर, रामनगर पुलिस चौकी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जबकि आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

यह है पूरी घटना
रामनगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह (Ramnagar outpost incharge Gurvinder Singh) ने बताया कि भरतनगर में चार बदमाश मोहल्ले के कुछ बच्चों से मारपीट कर रहे थे. इसी क्रम में वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने बदमाशों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बदमाश बच्चों को छोड़ उन युवकों पर ही टूट पड़े और चाकू गोदकर उन्हें घायल कर दिया. घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी मोनेश, सागर साहू, वीरे और अमर के खिलाफ रामनगर पुलिस चौकी में धारा 294, 506, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उनकी तलाश की जा रही है. हमले में तीन युवक घायल हुए हैं. इनमें विक्की लहरें, राजेश साहू और कालिका जंघेल शामिल हैं. सभी का इलाज जारी है.