चेंगलपट्टू(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : अन्नपूर्णी नाम की एक महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को ‘आदि पराशक्ति’ भगवान (God of Adi parasakthi) का अवतार दर्शा रही है.
सूत्रों ने बताया कि अन्नपूर्णी (Annapoorani) चेंगलपट्टू (Chengalpattu) जिले के थिरुपुरूर में रहती है. वह खुद को आदि पराशक्ति भगवान का अवतार कहती है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बहस छिड़ी हुई
वायरल वीडियो में, अन्नपूर्णी एक शाही कुर्सी पर बैठी दिख रही है. एक भक्त अन्नपूर्णी के पैर पकड़कर चिल्ला रही है और रो रही है. अन्य भक्त उसकी पूजा कर रहे हैं. बाद में भक्तों ने आशीर्वाद पाने के लिए अन्नपूर्णी के पैर छुए. अन्नपूर्णी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए अपना दाहिना हाथ उठा रही है.
वहीं, घटना का वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. उनका कहना है कि भगवान के नाम पर इस तरह के मामले से लोग ठगे जा सकते हैं.