कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- राजधानी रायपुर में 24 दिसंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की आवाज गूंजती रही माटी सत्याग्रह की पदयात्रा महा रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम जी राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम जी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों , प्रदेश सचिव युवा मोर्चा अनिल मरावी, प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप मरकाम, हेम लाल मरकाम, के नेतृत्व में माटी पद यात्रा निकाली गई बड़ी संख्या में रायपुर राजधानी पहुंचे पूरी प्रदेश के लोग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की 20 दिसंबर हमारी माटी पद यात्रा बिलासपुर नेहरू चौक से निकली 24 को रायपुर पहुंची छत्तीसगढ़ में पांचवी अनुसूची और पेसा कानून को पूर्णता पालन कराने साथ ही छत्तीसगढ़ के किसानों की समस्याओं परिवारों की समस्या महिलाओं की समस्या जल जंगल जमीन पर जमीन के मालिक को हक एवं अधिकार दिलाने पेसा अधिनियम 1996 कहती है आदिवासियों के रीति-रिवाजों परंपराओं और जीवनशैली को कायम रखते हुए सत्ता और विकास की बागडोर उसी के हाथ में सौंप दिया जाए इतिहास बताता है कि आदिवासी इलाके आजादी के पहले भी स्वतंत्र थे वहां अंग्रेजों का शासन प्रशासन नहीं था तब इन इलाकों को बहिष्कृत और आसान से बहिष्कृत की श्रेणी में रखा गया 1947 में आजादी के बाद जब 1950 में संविधान लागू हुआ तो इन क्षेत्रों को पांचवीं और छठी अनुसूची में वर्गीकृत किया गया जो पूर्ण तरह बहिष्कृत क्षेत्र थे उन्हें छठी अनुसूची में डाला गया जिसमें पूर्वोत्तर के 4 राज्य त्रिपुरा मेघालय असम मिजोरम और जो आज शाम की विस्तृत क्षेत्र थे अंग्रेजों ने वहां भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया हो नीचे तो को पांचवी अनुसूची में डाला गया जिसमें 10 राज्य शामिल है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड उड़ीसा राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात तेलंगाना आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश वर्तमान में इन्हीं 10 राज्यों में यह अधिनियम लागू होता है पेसा अधिनियम 1996 के उद्देश्य पहला 1 संविधान के भाग 9 जो कि पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ा हुआ है अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तारित करना तथा जनजातियों सत्ता के बिंदु स्पष्ट करने जिन का उल्लंघन करने की शक्ति राज्यों के पास ना हो दूसरा 2 जनजातीय संख्या को स्वशासन प्रदान करना परम पारीक परी पार्टियों की सुसंगत में उपयुक्त प्रशासनिक ढांचा विकसित कराना तथा ग्राम सभा को सभी गतिविधियों का केंद्र बनाना यह मुख्य उद्देश्य पेशा कानून बनाने में रहा जिसको लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी माटी पद यात्रा बिलासपुर से रायपुर राज्यपाल भवन में राज्यपाल मोहदाया को गियापन सौंपी गई इस माटी पद यात्रा मे पूरे प्रदेश से एसटी ,एससी, ओबीसी, सभी वर्ग के लोग रैली में शामिल हुए हजारों की संख्या पुरे प्रदेश के लोग सामिल हुए मुख्य कारण राज्यपाल जी को हमारे प्रतिनिधी मंडल की टीम ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर जो मांगे थे उनको पूरी कराने की बात की छत्तीसगढ़ प्रदेश मैं आदिवासी बाहुल्य है उस क्षेत्र को पांचवी और छठवीं अनुसूची का लाभ मिले पेशा कानून लागू हो और जहां खनिज संपदा है आदिवासियों की जमीन है उनको इनका पूरा अधिकार मिले प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है उन बेरोजगारी को रोजगार दिलाने की भी मांग की गई।