छत्तीसगढ़ में अब तक 37.36 लाख मीट्रिक टन धन खरीदी.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
इन दिनों छत्तीसगढ़ में धान खरीदी तिहार चल रहा है. साल 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से धान खरीदी शुरू हुई है. धान खरीदी के 21वें दिन भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में में राजनांदगांव अव्वल रहा. 3,53,870 मीट्रिक टन खरीदी के साथ राजनांदगांव धान खरीदी में नंबर वन रहा.जांजगीर-चांपा जिला धान खरीदी में दूसरे नंबर पर है. जांजगीर जिले में 2,90,909 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. बेमेतरा जिला धान खरीदी में तीसरे नंबर पर है. बेमेतरा जिला में 2,87,427 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

21 दिसंबर तक धान खरीदी के आंकड़े

  • बस्तर: 52,376 मीट्रिक टन
  • बीजापुर: 16,122 मीट्रिक टन
  • दंतेवाड़ा: 2,837 मीट्रिक टन
  • कांकेर: 1,20,287 मीट्रिक टन
  • कोंडागांव: 58,990 मीट्रिक टन
  • नारायणपुर: 8,017 मीट्रिक टन
  • सुकमा: 9,572 मीट्रिक टन
  • बिलासपुर: 1,95,591 मीट्रिक टन
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: 24,721 मीट्रिक टन
  • जांजगीर-चांपा: 2,90,909 मीट्रिक टन
  • कोरबा: 43,187 मीट्रिक टन
  • मुंगेली: 1,62,745 मीट्रिक टन
  • रायगढ़: 2,03,368 मीट्रिक टन
  • बालोद: 2,39,496 मीट्रिक टन
  • बेमेतरा: 2,78,427 मीट्रिक टन
  • दुर्ग: 1,71,008 मीट्रिक टन
  • कवर्धा: 1,82,712 मीट्रिक टन
  • राजनांदगांव: 3,53,870 मीट्रिक टन
  • बलौदाबाजार: 2,70,452 मीट्रिक टन
  • धमतरी: 1,61,998 मीट्रिक टन
  • गरियाबंद: 1,34,972 मीट्रिक टन
  • महासमुंद: 2,60,389 मीट्रिक टन
  • रायपुर: 2,00,340 मीट्रिक टन
  • बलरामपुर: 55,694 मीट्रिक टन
  • जशपुर: 39,594 मीट्रिक टन
  • कोरिया: 42,987 मीट्रिक टन
  • सरगुजा: 59,981 मीट्रिक टन
  • सूरजपुर: 95,180 मीट्रिक टन

इस साल धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है. अबतक 12 लाख 21 हजार 675 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है. उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स ने 9,15,779 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया है.