ब्लैक पैंथर ने सर्वमंगला व साईनी सुपर स्टार ने गोल्डन ईगल को हराया


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- कोरबा प्रीमियर लीग के छठवें दिन शनिवार को दो मुकाबले खेले गये।जहां पहला मुकाबला ब्लैक पैंथर व सर्वमंगला लॉयंस के मध्य खेला गया। जहां सर्वमंगला लॉयंस के टीम के कप्तान सत्यनारायण यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।व ब्लैक पैंथर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक पैंथर की शुरुआत जबरदस्त रही सलामी बल्लेबाज रतन भारीया ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले वही लगातार विकेट गिरने के पश्चात मैदान पर उतरे युवा बल्लेबाज महेंद्र यादव ने जबरदस्त पारी खेली ।महेंद्र यादव ने 20 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ 52 रन बनाएं । महेंद्र की इस पारी की बदौलत ब्लैक पैंथर की टीम का स्कोर 9 विकेटों के नुकसान पर 172 रन रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्वमंगला लायंस की टीम की शुरुआत अच्छी रही कप्तान सत्यनारायण यादव ने बेहतरीन व आकर्षक पारी खेली।
लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेटों के पतन की वजह से सर्वमंगला की टीम यह मैच 29 रनों से हार गयी।ब्लैक पैंथर की ओर से धुआंधार 52 रन बनाने वाले खिलाड़ी महेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

वही रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में साईनी सुपरस्टार व गोल्डन ईगल की टीम आमने-सामने रही जहां टॉस जीतकर पहले साईनी सुपरस्टार की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 183 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। साईनी सुपरस्टार की ओर से 49 गेंदों पर 55 रन की पारी स्वपनिल प्रकाश ने खेली ,वही कप्तानी पारी खेलने आए कमल ने ताबड़तोड़ 40 रन बनाए महज 14 गेंदों पर बनाएं ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल की टीम के बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौटते नजर आएं और साईनी सुपरस्टार के गेंदबाज निखिल अपने व्यक्तिगत 3 ओवर में 26 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए ।
जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी निखिल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में मुख्य निर्णायक की भूमिका जीत सिंह,भूपेंद्र भूषण दास, वीर सिंह ,व तरुण गोस्वामी ने निभाई इस दौरान बतौर अतिथि पाम मॉल के संचालक दिनेश मोदी ,के.सी.सी के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल व अन्य सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहे।
रविवार को पहला मुकाबला रॉयल स्ट्राइकर्स विरुद्ध कोरबा किलर्स और दूसरा मुकाबला सर्वमंगला लॉयंस व महालक्ष्मी टाईगर्स के विरुद्ध खेला जाएगा।