ब्लैक पैंथर ने गोल्डन ईगल को 45 रानो से हराया..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :-कोरबा प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का चौथा मैच ब्लैक पैंथर और गोल्डन ईगल के मध्य खेला गया। जहाँ टॉस जीतकर पहले ब्लैक पैंथर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक पैंथर की टीम की शुरुआत सही नहीं भेजी लेकिन विरेश अग्रवाल की 33 रन व गोकुल देवांगन की शानदार 63 रनों की पारी ने ब्लैक पैंथर को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।ब्लैक पैंथर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाने में सफल रही।

गोल्डन ईगल की ओर से अमित यादव ने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने में सफल रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल टीम की शुरुआत सही नही रही और लगातार उनके विकेट गिरते चले गए गोल्डन ईगल की ओर से सर्वाधिक स्कोर अंकित सिंह ने 28 रनो कि पारी खेली।लेकिन ब्लैक पैंथर की तेज तर्रार गेंदबाजी के आगे गोल्डन ईगल ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के पतन पश्चात 105 रन ही बना सकी।

53 गेंदों में 63 रन बनाने वाले बल्लेबाज गोकुल जवान को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ क्रिकेटर डॉ राजीव सिंह ,हनुमंत इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख मुकेश सिंह गोल्डन ईगल के ऑनर सुमित अग्रवाल, मधुर अग्रवाल ,राकेश गोयल ,ब्लैक पैंथर के ओनर विशाल केलकर व अन्य लोग उपस्थित रहे वही इंडिया रिप्रेजेंट कर चुके खिलाड़ी अमित मिश्रा को देखने दर्शकों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी उनकी बल्लेबाजी व गेंदबाजी नव सबका दिल जीत लिया।