छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन का खतरा,बुधवार को मिले 31नए कोरोना के मरीज, एक की मौत..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा छत्तीसगढ़ (Omicron threat in Chhattisgarh) में लगातार मंडरा रहा है. हालांकि अभी तक प्रदेश में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश में आज 24 हजार 635 लोगों का कोरोना टेस्ट (covid-19 test) किया गया. जिसमें 31 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.

कोरोना से दंतेवाड़ा मे एक मरीज की मौत

दंतेवाड़ा में आज एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है. आज कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.13 फीसदी है. प्रदेश के 3 जिलों में आज सरगुजा , कोंडागांव , नारायणपुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार (corona vaccination in chhattisgarh)

कोरोना टीकाकरण का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 84 लाख 83 हजार 955 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

वहीं 1 करोड़ 84 लाख 83 हजार 955 को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है. पहली और दूसरी दोनों खुराक मिलाकर प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 93 लाख 73 हजार 820 टीके लगाए जा चुके हैं.