कोरबा सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ (कटघोरा ) : कोरबा के कटघोरा स्थित हाई स्कूल स्टेडियम में आयोजित रात्रिकालीन केपीएल 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल का क्रिकेट मैच काफी रोमांचकारी रहा। मैच कटघोरा प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच सद्भावना मैच खेला गया। मैच के शुरु होने से पूर्व प्रशासन इलेवन व पत्रकार इलेवन ने दिवंगत हुए ब्रिगेडियर विपिन रावत व कटघोरा थाना में पदस्थ रहे एसआई पुहुपराम साहू का हृदयाघात से निधन होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। सद्भावना मैच में प्रशासन इलेवन की ओर से टीम की कप्तानी संभालते हुए कटघोरा एसडीएम नंदजी पांडेय ने अपनी टीम के खिलाड़ी तहसीलदार के साथ कटघोरा थाना प्रभारी नववें देवांगन, पाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा व दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने टीम का नेतृत्व किया। पत्रकार इलेवन की ओर से कप्तानी संभाला छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के शशिकांत डिक्सेना ने और उनकी की टीम में हितेश अग्रवाल, शारदा पाल, आशुतोष शर्मा, अजय राय, मनोज यादव, दुर्गेश, दीपक, अयान अली, आकाश मनकर, संदीप चौबे ने मैच खेला ।
दिवंगत हुए ब्रिगेडियर विपिन रावत व कटघोरा थाना में पदस्थ एसआई पुहुपराम साहू के निधन होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी
सद्भावना मैच में प्रशासन इलेवन टीम के कप्तान एसडीएम नंदजी पांडेय ने टास जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया और 10 ओवर के पहली पारी में 87 रन बनाकर पत्रकार इलेवन को जीत के लिए 88 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में पत्रकार इलेवन ने बड़ी ही तेज गति से खेलते हुए छै ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 42 रनों की पारी खेली, जिसमे पत्रकार इलेवन की ओर से अजय राउ ने शानदार 42 रन बनाकर नाबाद रहे । तीन विकेट गिरने के बाद पत्रकार इलेवन की रनों की गति धीमी हो गई। कप्तान शशिकांत डिक्सेना अपने साथी मनोज यादव के साथ साझेदारी करते हुए रोमांचक तरीके से रनों की रफ्तार में तेजी लाते हुए 10 वें ओवर की 5वीं गेंद पर जीत दर्ज की।
मैच का शुभारंभ और समापन में आतिशबाजी की गई व मैन आफ द मैच रहे पत्रकार इलेवन से खेल रहे पत्रकार मनोज यादव व बेस्ट फील्डर रहे आकाश मनकर, प्रशासन की टीम को उपविजेता व पत्रकार इलेवन को विजेता की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मैच में एंपायर की भूमिका में लक्की अलवानी व अभिलाष पांडेय थे। जबकि कमेंट्री की बागडोर राकी जगवानी व प्रवीण चौबे ने संभाली थी। दोनों ने शानदार व प्रभावी कमेंट्री कर दर्शक दीर्घा का मन जीत लिया।