गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-
जीपीएम जिले के मरवाही विकास खण्ड के भर्रीडाँड़ गाँव में अशोक राय का खलिहान में 20एकड़ खेत का धान मिसाई करके पैरा रखा हुआ था ।जिसमें आग लग गया जो कि पूरी तरह से जल कर राख हो गया ,साथ मे मिक्चर मसीन भी जल गया मिंजाई किये हुए धान को किसी तरह से गाँव वालों की मदद से बचा लिया गया ।आग लगने का कारण बिजली के तार के सॉर्ट सर्किट के वजह से बताया जा रहा है ।खलिहान के बगल में ट्रांसफार्मर है यहीं पे हाई स्कूल है मगर बिजली का एल टी लाइन ओपन है । कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।आग लगभग एक बजे के आसपास लगा है आग का लौ इतना ज्यादा फैल गया था कि दमकल की गाड़ी भी नहीं बुझा सकी लाखों का नुकसान हो गया मौके पर एसडीएम तहसीलदार भी पहुंचे और मौका देख वापस हुये ।
जनपद उपाध्यक्ष अजय राय का कहना है कि यहाँ पिछले साल भी ए हादसा हो चुका है फिर भी बिजली विभाग की घोर लापरवाही है ।इसमे केवल लगा कर ऐसी घटना को रोका जा सकता है।
मरवाही प्रेसक्लब के अध्यक्ष मुरारी लाल ने ब्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं कि दमकल की गाड़ी पेंड्रा से आती है जब आग लगती है तो पेंड्रा से भर्री डाँड़ आने में एक घंटे का वक़्त लगता है अगर एक दमकल की गाड़ी मरवाही में व्यवस्था हो जाय तो ऐसी स्थिति से तुरंत निजात पाया जा सकता है ।शासन ,प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।