कोरबा : विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव सिंधिया हायर सेकेंडरी हुआ संपन्न , क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा हुए शामिल..

कोरबा(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में सभी विकास खंडों में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में हायर सेकेंडरी सिघिया में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव मनाया गया जा मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमत्र मोहित राम केरकेट्टा शामिल हुए । प्रमुख रूप सयुवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत एकांकी नाटक, शास्त्री गायन, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, गिटार वादन, हरमोनियम, आदि के अलावा मणिपुरी, ओडीसी, भरतनाट्यम कत्थक, कुचीपुडी नृत्य के साथ ही अतिरिक्त विधाओं में सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिया लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौरा, गेड़ी, दारेड के अलवा वाद-विवाद, क्विज, निबंध, खो-खो और कबड्डी आदि को भी शामिल किया गया है। प्रत्येक विधाओं में दो श्रेणी रखी गई थी । इसमें 15 वर्ष से 40 वर्ष के लिए, दूसरी श्रेणी 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए किए गए थे । कोई विकासखंड 100 स्कूलों से ऊपर के बच्चों ने इस कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था सभी विजेता एवं उपविजेता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया ।

युवा महोत्सव के अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल सिंधिया मैदान में मेला सा नजारा देखने को मिला। प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए ग्राम व आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

विधायक खिलाड़ियों से परिचय लेते

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण मरकाम जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल जनपद सदस्य विजय दुबे जनपद सदस्य सरभोका पूर्व जनपद सदस्य विष्णु यादव , ग्राम पंचायत सिघिया , सरपंच ग्राम पंचायत कर्रा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा विकास खंड शिक्षा अधिकारी जोगी स्कूल समिति अध्यक्ष एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं क्रीड़ा अधिकारी हुए शामिल ।