कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- रायगढ़ जिले के टाटी निवासी राम प्रसाद (64) ने साल 2016 में कटघोरा थाना में लिखित शिकायत में चिटफंड कंपनी फ्यूचर गोल्ड इंफ्राबिल्ड इंडिया लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर धारा 420, 34 भादवि, 4,5,6 चिटफंड व मनीसकुर्लर एक्ट, धारा 10 छग के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मामले की विवेचना में जुटी पुलिस को कंपनी के असिस्टेंट डायरेक्टर विनीत कुमार फाल्के पिता स्व. वामन राव निवासी सूर्यनगर ग्वालियर के मध्यप्रदेश में छुपे होने की खबर पुलिस को मिली।
कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई। 7 दिनों तक गोपनीय तौर पर पतासाजी में जुटी रही। पुलिस की मेहनत रंग लायी। कंपनी के असिस्टेंट डॉयरेक्टर को पकडऩे में सफलता पायी।
प्रार्थी ने कटघोरा थाना में की गई शिकायत में बताया है कि चिटफंड कंपनी फ्यूचर गोल्ड इंफ्राबिल्ड इंडिया लिमिटेड के डॉयरेक्टरों ने रकम निवेश करने पर 5 साल 6 माह में दोगुना रकम मिलने का झांसा दिया। उसने कंपनी के कोरबा ब्रांच में 3 लाख 52 हजार 750 रुपए जमा कराया था।