कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा जनपद पंचायत सीईओ एचएन खोटेल की कार्यशैली से नाराज जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए पिछले 11 दिनों से कटघोरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ हुए थे। इनके समर्थन में कटघोरा सचिव संघ भी काम बंद कलम बंद कर धरना में बैठ गए थे और इन्हें प्रदेश सचिव संघ का समर्थन मिल गया था। और प्रदेश सचिव संघ प्रशासन को 7 दिनों का समय दिया था नहीं तोबपुरे प्रदेश में सचिव संघ काम बंद कलम बंद धरने पर बैठ जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्टर रानू साहू तथा जिला पंचायत सीईओ से जनपद सदस्यों ने अपनी समस्या से अवगत कराया था और लगातार 5वीं बार पदस्थ हुए सीईओ खोटेल की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उन्हें कटघोरा जनपद पंचायत से हटाने की मांग की थी।
लेकिन सीईओ एचएन खोटेल को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे जनपद सदस्य व सचिव संघ की वजह से सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित होता देख जिला प्रशासन भी हरकत में आया और सीईओ एचएन खोटेल को 15 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया। और पाली सीईओ वीरेंद्र कुमार चौहान को कटघोरा जनपद पंचायत का अतरिक्त प्रभार देकर सीईओ नियुक्त किया है।
आज धरना स्थल पर बैठे जनपद सदस्य व सचिव संघ के लोगों ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि उनकी मांग को जिला प्रशासन ने पूरी कर दी है। और यहां से हटा दिया है इसलिए आज से हम धरना प्रदर्शन को समाप्त करने कर रहें और कल से सभी अपने अपने कार्यों में व्यस्त हो जाएंगे। कटघोरा जनपद पंचायत अध्यक्ष लता कंवर ने सख्त लहजे में जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों की छुट्टी खत्म होने के बाद यदि प्रशासन दोबारा यहां उनकी नियुक्ति करता है तो इसे लेकर आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा सीईओ एचएन खोटेल को 15 दिनों की छुट्टी में भेजकर कटघोरा जनपद पंचायत में पाली सीईओ वीरेंद्र कुमार चौहान को प्रभार देने से ग्राम पंचायतों में प्रभावित हो रहे कार्यों से ग्रामीणों को हो रही असुविधा से निजात दिला दी है।