कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- शासकीय महाविद्यालय पाली में प्राचार्य डॉ पुष्प लाजरस के मार्गदर्शन में एवं एनएसएस प्रभारी टी.आर.कश्यप तथा जय वैष्णव सर् के द्वारा महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को संविधान की जानकारी देने के साथ साथ शपथ दिलाया गया। सभी छात्र छात्राओं ने गगन भेदी स्वर में शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि हम सभी निष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि भारत के संविधान में दिए गए, मूल कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।संवैधानिक, आदर्शो,संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे।देश की एकता अखण्डता की रक्षा करेंगे।महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएंगे। सामाजिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे।वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे।सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करेंगे।सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे।भारत देश की संविधान के उद्देशिका का पालन करेंगे।इस शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक नेट प्रभारी सलीम अहमद,श्री गेंदले ,श्री खांडेकर सर,ड्रा.श्रीमती अर्चना दीवान,वर्षा लकरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।