कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- नगर पंचायत पाली के वार्ड नंबर 13 में एक मकान में बीती रात अचानक आग लग गई। जिसने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया,हालांकि आग से जनहानि नहीं हुई लेकिन एक कार सहित लाखों का माल स्वाहा हो गया।
बीईओ ऑफिस कार्यालय के सामने मोहल्ले में मनोज वर्मा का निवास स्थान है।प्रतिदिन की भांति रात्रि में 11:00 बजे भोजन पश्चात सभी परिजन सो गए थे।रात्रि लगभग 12:30 बजे अचानक तपन महसूस हुई और कमरे में धुआं भरने लगा। दरवाजा खोलकर देखने पर सामने पोर्च में खड़ी कार में भीषण आग लगी हुई थी,आनन-फानन में दरवाजा बंद करके जैसे सभी परिजन पिछले दरवाजे से बाहर निकले एक जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास का पूरा इलाका थर्रा उठा और अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोगों ने जैसे तैसे आसपास से पानी ,रेत की व्यवस्था कर बड़ी मुश्किल से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक पोर्च में रखी वैगनआर सफेद रंग की कार क्रमांक CG 12 AT 0561 पूरी तरह जलकर राख हो गया था। वही एक भरा सिलेंडर सहित पोर्च का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया।गनीमत रही कि आग ने घर के अंदर प्रवेश नहीं किया। इससे पहले काबू पा लिया गया। घर के सभी परिजन सुरक्षित बाहर निकल आए थे। घटना का कारण कार में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।बहरहाल पुलिस में मामले की सूचना दे दी गई है।