ओएलएक्स में ऑनलाइन खरीदी गाड़ी, फिर लगा दिया गंजा तस्करी में.


बालोद(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
लोद पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में भी गांजा तस्करी के आरोप में भिलाई जैसे जगहों से गिरफ्तार हो चुके हैं. इनके द्वारा ओएलएक्स से ऑनलाइन गाड़ी खरीदी गई थी. फिर उसी से गांजा तस्करी किया जा रहा था. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कांकेर व भिलाई के निवासी हैं. दो आरोपी फरार हैं और इनके द्वारा मलकानगिरी से गांजा लाकर नोएडा, गाजियाबाद जैसी जगहों पर तस्करी कर लाखों रुपए कमाने का काम किया जा रहा था. जब्त गांजे की कीमत लगभग 225000 रुपए आंकी गई है.

एक गाड़ी देती थी क्लियरेंस, फिर गुजरता था गांजा
साइबर सेल बालोद थाना गुरुर के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि अवैध पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) क्रमांक 930 पर अभियान चलाया जा रहा है. टोल नाका के पास अवैध रूप से गाड़ी गुजरती हुई दिखी तो उसे रोककर जांच किया गया.

सबको अलग-अलग जिम्मेवारी

वहां से 22 किलो 500 ग्राम गांजा निकला और यहां गांजे की तस्करी दो वाहनों के माध्यम से की जाती थी. एक वाहन आगे-आगे चलकर क्लीयरेंस देती थी. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि गिरोह में शामिल सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती थी. साइबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए फर्जी सिम का इन लोगों के द्वारा उपयोग किया जा रहा था.

मामले में 20 बी एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा उड़ीसा के मलकानगिरी के पास कदम गुडा क्षेत्र से गांजा खरीद कर मध्यप्रदेश के मंडला एवं एनसीआर दिल्ली नोएडा गाजियाबाद में कब आया जाता था. मामले में दो वाहन को भी जब्त किया गया है.