रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बारदाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. सीएम के पत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा है कि केंद्र सरकार का काम नहीं है कि वे राज्यों को बारदाने उपलब्ध कराए.
राज्यों को जूड प्रदाय करने की जिम्मेदारी जूट कमिश्वनर की
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर सीएम ने भी पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा है कि उनके अल्पज्ञान पर मुझे तरस आता है. भारत सरकार ने जूट कमिश्नर का पद क्रियेट किया है और उसी के माध्यम से देशभर के राज्यों को जूट प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है. यह कमिश्नर भी उपलब्ध कराता है. हमने डिमांड की है कि हमें और जूट की आवश्यकता है. इसके साथ-साथ उसना चावल के लिए भी प्रधानमंत्री को सीएम ने पत्र लिखा है. यदि प्रधानमंत्री की तरफ से अनुमति मिल जाती है तो अच्छी बात है, नहीं तो पूरे मंत्रिमंडल के साथ जाकर प्रधानमंत्री (Prime Minister) से मिलने का समय लेंगे और छत्तीसगढ़ की समस्याओं से उन्हें अवगत
बाहरी धान की निगरानी को राज्यों की सीमाओं पर टीम तैनात
अन्य राज्यों की सीमाओं पर लगातार हमारी टीम तैनात है. हमारे अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि अन्य राज्यों से प्रदेश में धान नहीं आने पाए. हम यह सुनिश्चित करा रहे हैं, ताकि हमारे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके.
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ हमेशा भाई भतीजावाद चलाया है
सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh baghel) ने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ हमेशा भाई-भतीजावाद किया है. कभी कहते हैं कि समर्थन मूल्य से 1 रुपये अधिक देंगे तो चावल नहीं खरीदेंगे. दूसरे साल कहते हैं कि सभी की सब्सिडी दीजिए तो उसे भी देना शुरू कर दिया. अब इस साल केंद्र सरकार कहती है कि उसना चावल नहीं लेंगे. जबसे एफसीआई में चावल जमा हो रहा है तब से उसना और अरवा चावल दोनों का रेशियो बनाकर जमा किया जाता है. केंद्र सरकार उसना चावल लेने से मना कर रही है. केंद्र सरकार जान-बूझकर हमें परेशान कर रही है.
जिन खेतों में पानी छूट गया है, जहां पानी भरा है वहां ज्यादा नुकसान
बेमौसम बरसात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm Bhupesh baghel ) ने कहा कि बारिश से जो किसानों को नुकसान हुआ है, यह बात भी सही है कि एक बार पानी गिरने के साथ पानी छूट गया है. जिन खेतों में पानी भरा है या जिन खेतों में धान की बाली टूट गई है, वहीं नुकसान होगा. नहीं तो नुकसान बेहद कम है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai) के गोबर घोटाला करने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके दिमाग में गोबर भरा है. हमने यह खोज लिया है कि उससे भी बिजली जलाई जा सकती है.