कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- अपराध व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा पुलिस और आम जनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिस पर बखूबी से अमल करते हुए कोरबा के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में
उप नगरीय क्षेत्र दर्री स्थित जैलगांव चौक पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया। जिस के उद्घाटन अवसर पर स्वयं कोरबा पुलिस कप्तान भोज राम पटेल उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के मध्य पहुंचे पुलिस कप्तान ने पहले पुलिस सहायता केंद्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया व थाना प्रभारी राजेश जांगड़े को इसकी बधाई भी दी।
कम समय में दर्री थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण किया गया, जिसे जिले में अब तक सबसे बेहतर पुलिस सहायता भी कहा जा रहा है।वहीं जुआ,सट्टा व अवैध कार्यों से मुक्त दर्री क्षेत्र में पहुंचे पुलिस अधीक्षक के सामने स्थानीय लोगों ने नगर पुलिस अधीक्षक श्री नितेश सिंह व थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के कार्यों की जमकर सराहना की ,आम जनता से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस को आम जनता का सहयोगी व मित्र बताया। पुलिस से भेदभाव या डरने की बजाय बातचीत व संवाद करने पर जोर दिया । पुलिस कप्तान ने बताया कि भीड़ भाड़ व बड़े मार्केट वाले इलाकों में ऐसे पुलिस सहायता केंद्र लगाए जाएंगे जिससे अपराधिका घटनाओं पर विराम लगाया जा सके।
.
विजुअल पुलिसिंग पर जोर देते हुए कोरबा एस.पी ने भी “खाकी के रंग आम जनता के संग” के टैग लाईन के साथ कार्य कर रहे है। इसके अलावा चलित थाने का सतत आयोजन,जन दर्शन का सफल आयोजन भी शामिल है।साथ जी लगातार 24घंटे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को राहत देने के उद्देश्य से साप्ताहिक अवकाश आरम्भ किये जाने की बात भी कही।
उद्घाटन अवसर के दौरान कुछ ऐसे भी युवा उपस्थित थे जो अपने आइकॉन एस.पी भोजराम पटेल को अपने सामने देख कर फोटोग्राफी की इच्छा जाहिर की,जिस पर सरल सहज स्वभाव के धनी पुलिस कप्तान भी युवाओं के साथ इस क्षण को कैमरे में कैद करवाते नजर आए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआईएसफ कमांडेंट अभिषेक चौधरी,नगर पुलिस अधीक्षक शुश्री लितेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण सिंह, मनोज कुमार,समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रभारी तनवीर अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी सुधीर जैन राजेंद्र सिंह,अमृता निषाद के अलावा पत्रकार गण व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।