बागो : थाना बांगो द्वारा ग्राम चोंटिया में चलित थाने किया आयोजन.. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की समस्याओं की ली जानकारी.. शराब बंदी, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने व ठगबाजों से सावधान रहने किया जागरूक.

कोरबा/बांगों( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन मे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन मे थाना बांगो से 25 km दूर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम चोंटिया मे चलित थाना का आयोजन किया गया । क्षेत्र के जनपद सदस्य कोमल जी , ग्राम के सरपंच बाबूलाल बिंझवार , उप सरपंच इंदु सिंग बिंझवार और अत्यधिक संख्या में ग्राम के महिला पुरुष और व्यापारी वर्ग सम्मिलित हुए । ग्राम के प्रमुख समस्या के बारे में ग्रामीणो और व्यापारियों से पूछने पर सभी ने नेशनल हाईवे बन जाने पर पूर्व के सड़क किनारे स्थित दुकानों , व्यापारी वर्ग और ग्रामीणों को बहुत परेशानी होने से अवगत कराये।

चोंटिया चौक पर तिराहा होने से ग्रामीणों को दूर होना और एक्सीडेंट का खतरा होना बताए । दिन में छोटी बस का संचालन नेशनल हाईवे के बने हुए चौक से पूर्व के बने हुए चौक से कराने के अनुरोध करने पर स्थानीय बस एजेंट को मौके पर तलब कर बस एजेंट के माध्यम से बस वालो से चर्चा कर सहमति प्राप्त कर नेशनल हाईवे बनने के पूर्व के चौक से छोटी बसों का संचालन कराया गया । ग्रामिणो को शराब पीकर वाहन न चलाने , वाहनों का बीमा कराने , हेलमेट का हमेशा इस्तेमाल करने , वाहनों के नंबर प्लेट में नंबर अंकित करने, बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वालो से सतर्क और सावधान रहने , महिलाओं ओर बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में , विभिन्न प्रकार के साइबर संबंधी अपराध के संबंध में अवगत कराया गया ।*