रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ किस कदर बढ़ गया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरेराह एक युवक को जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की गई. पीड़ित युवक का नाम अभिषेक राय है, जो पूर्व भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है. अभिषेक को उसके ही दोस्त तूफान वर्मा ने पेट्रोल छिड़क कर माचिस मार दिया. गनीमत है कि वह बच गया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पैसे को लेकर हुआ विवाद
विधानसभा थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक राय को उसके ही दोस्त ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक अभिषेक राय ने अपने दोस्त तूफान वर्मा को फोन करके वकील को दिए हुए पैसे मांगने बुलाया था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद तूफान वर्मा ने अभिषेक राय पर पेट्रोल छिड़क माचिस मार दिया, जिससे अभिषेक 30% तक जल चुका है. फिलहाल अभिषेक का उपचार डीकेएस अस्पताल में चल रहा है.
5 दिन पहले मॉल से हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक 5 दिन पहले मैग्नेटो मॉल स्थित पीवीआर में कोटिंग और गाली-गलौज करने पर तेलीबांधा पुलिस ने पीड़ित के साथ उसके साथियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा था. इसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद होना बताया जा रहा है.
रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि विधानसभा थाना क्षेत्र के नरदहा के पास का मामला है. जिसमें उसके साथी द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई. फिलहाल युवक का इलाज जारी है. आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.