तुमान : राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आंसू.. अभी तक नहीं बना अस्पताल का बाउंड्रीवाल और गेट.

कोरबा/तुमान (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़):कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ऐतिहासिक नगरी तुमान में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बस्ती से बाहर कटघोरा पेंड्रा रोड पोडी गोसाई रोड पर बना हुआ है।लेकिन शासन द्वारा सब कुछ बनाया गया है सिर्फ बाउंड्री वाल गेट छोड़कर ऐतिहासिक नगरी तुमान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन 2018/19 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, और राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था यहां पर स्टाफ की कमी होने के बावजूद भी डॉक्टर पीयूष पालिया एवं दो स्टाफ के मार्ग मार्गदर्शन पर यहां पर दूरदूर से प्रसव केस लेकर आते हैं, और प्रसव कैसे लेकर जाते हैं जंगल के अंदर होने के कारण बाउंड्री और गेट नहीं होने के कारण स्टाफ एवं मरीज असुरक्षित महसूस करते हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूमान से बाहर सुनसान स्थान पर है जिस कारण सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह का कारण बना हुआ है। शासन द्वारा इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाउंड्री वॉल और गेट उच्च अधिकारी द्वारा तत्काल ग्राम वासियों द्वारा मांग रखी गई है।