राज्यस्तरीय गोला फेक प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाली विद्या केवट को सम्मानित करने पहुंचे जनपद सदस्य आयुष मिश्रा..

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-नवगठित जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में आयोजित चार दिवसीय 21 वी राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी की छात्रा कुमारी विद्या केंवट जो 9वी कक्षा में अध्ययनरत गोला फेक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्यस्तर में गोल्ड मैडल हासिल की,
इस मौके पर क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं बीजेपी मंडल महामंत्री आयुष मिश्रा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी पहुंच कर विद्या केवट को गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए नारियल देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी,

जनपद सदस्य एवं बीजेपी मंडल महामंत्री श्री आयुष मिश्रा ने हाई स्कूल परासी में उपस्थित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या केवट हमारे क्षेत्र के गौरव है, साथ ही मैं बताना चाहता हूं, जीवन में खेल के दो सबसे अधिक महत्वपूर्ण लाभ; अच्छा स्वास्थ्य और शान्त मस्तिष्क हैं। विद्यार्थी देश के युवा हैं, और वे खेले गतिविधियों के द्वारा और अधिक लाभान्वित हो सकते हैं। वे और अधिक अनुशासित, स्वस्थ, सक्रिय, समयनिष्ठ हो सकते हैं और आसानी से व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में किसी भी कठिन स्थिति के साथ सामना कर सकते हैं, छात्र छात्राएं देश के भविष्य है, छात्र-छात्राओं को जीवन के पथ पर अग्रसर करने वाले माता-पिता गुरुजनों की मैं वंदना करता हूं ,मैं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं,

कुमारी विद्या केंवट के इस सफलता से समस्त शालेय परिवार एवं समस्त क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है साथ ही जिले के लिए गर्व की बात है कि राज्यस्तर पर जिले का नाम एक छोटी सी होनहार लड़की ने रौशन की । कुमारी विद्या केंवट के इस सफलता से जिले का नाम राज्यस्तर तक पहुचा है । 21 वी राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के कुल 492 खिलाड़ी सम्मिलित हुए , जिनमे बिलासपुर जोन से 100 खिलाड़ी , रायपुर जोन से 100 खिलाड़ी , दुर्ग जोन से 100 खिलाड़ी ,बस्तर जोन से 104 खिलाड़ी , और सरगुजा जोन से 88 खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे ।

विद्या केवट के सम्मानित समारोह के मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी के सभी शिक्षक स्टाफ छात्र-छात्राएं जनपद सदस्य आयुष मिश्रा सहित बीजेपी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे