कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती 11 नवंबर को जायसवाल कल्चुरी भवन मिशन रोड में धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सर्ववर्गीय जायसवाल सभा के उपस्थित लोगों ने भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण अर्पित कर दीप प्रज्वलन एवं आरती किया। पूजन, आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भोग-प्रसाद भंडारा में सामाजिकजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जयंती अवसर पर समाज के महिला-पुरूष एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके विजेताओं को पदाधिकारियों ने पुरस्कृत कर उत्साह बढ़ाया। डांस प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, वैभव व आरना द्वितीय, धनराज तृतीय स्थान पर रहे। लकी कपल का ईनाम नारायण-भारती ने जीता। आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता में मिनी , सुप्रिया विजयी रहे। रंगोली प्रतियोगिता में क्रमश: रचना , रितु , रूचि ने स्थान बनाया। पुष्पहार बनाओ प्रतियोगिता में सुप्रिया, शोभ विजयी रहे। बिना आग का उपयोग किए मिठाई बनाओ प्रतियोगिता में विद्या विजयी रही। बेस्ट पुरूष सतीश एवं बेस्ट महिला प्रीति चुनी गई।
आयोजन में जायसवाल सर्ववर्गीय सभा के जिलाध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना, महामंत्री आनंद प्रसाद जायसवाल, रामनाथ पराशर, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मनोज पराशर, अनिल जायसवाल, युवा सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, जीवन जायसवाल, संजय जायसवाल, मनीष, पिन्टू, संदीप, अमित, शिव, गजेन्द्र, राजेश, राजीव, राजू, सतीश, महिला सभा की अध्यक्षा मोना जायसवाल, आभा, सीमा, शोभा राय, सुशीला, विद्या जायसवाल आदि का योगदान रहा।