फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 25 नए मरीजों की पुष्टि,1 की मौत..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
(Chhattisgarh) में एक बार भी कोरोना संक्रमण (Corona virus)की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है. बुधवार को प्रदेश में 20 हजार 43 लोगों का कोरोना टेस्ट (Covid test) किया गया, जिसमें 25 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज पाजिटिविटी दर भी 0.08% है. इसके साथ ही प्रदेश में आज 1 की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. हालांकि प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य बताई जा रही है. जिसमें कबीरधाम, गरियाबंद, सुकमा, बलरामपुर, नारायणपुर जिला शामिल है.

प्रदेश के इन 18 जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित

  • राजनांदगांव
  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • महासमुंद
  • गरियाबंद
  • रायगढ़
  • जांजगीर-चांपा
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • सरगुजा
  • कोरिया
  • बलरामपुर
  • बस्तर
  • कोंडागांव
  • दंतेवाड़ा
  • सुकमा
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

ये हैं वैक्सीनेशन का स्टेटस

वहीं अगर बात वैक्सीनेशन की करें तो प्रदेश में सोमवार तक 2 करोड़ 39 लाख 68 हजार 438 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 92 लाख 57 हजार 488 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. बता दें कि अब तक महज 33 लाख 57 हजार 38 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन के पहले डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 7 हजार 725 है. इसके साथ ही 77 लाख 60 हजार 715 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लग चुकी है.