NKH जीवन आशा अस्पताल अपनी कारस्तानी को लेकर फिर हुआ चर्चित


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- वैसे तो जिले ही नही बल्कि पड़ोसी जिले में भी न्यू कोरबा अस्पताल के ब्रांच है।लेकिन दर्री स्थित न्यू कोरबा अस्पताल(जीवन आशा)अपनी कार्यप्रणाली को लेकर फिर से चर्चा का केंद्र बन गया है।
दरअसल NKH जीवन आशा अस्पताल से चंद कदमो की दूरी पर जिले एक प्रसिद्ध व्यवसायी सपरिवार निवासरत है।व उनकी प्रतिष्ठान भी स्थित है। और वे अपने पुत्र को खराब तबियत की समस्या को लेकर अस्पताल पहुँचे,जहाँ चिकित्सक के मार्गदर्शन अनुरूप वे अपने पुत्र का ब्लड टेस्ट कराने अस्पताल के ही लैब पहुँचे जहां लैब असिस्टेंट द्वारा खाली पेट ही टेस्ट किये जाने की बात कही जिस पर सहमत होकर व्यवसायी द्वारा रविवार सुबह आने की बात कही व ब्लड टेस्ट का फीस भी पूछा।जहां ब्लड टेस्ट के लिए 1500/- रुपये फीस होने की बात लैब टेक्नीशियन ने कही।
अगली सुबह रविवार को जब व्यवसायी अपने पुत्र के साथ पहुँचे तो ड्यूटी पर आए नए लैब टेक्नीशियन ने ब्लड टेस्ट की क़ीमत 9000/- जिसको सुनते ही व्यवसायी द्वारा एकाएक फीस बढ़ोत्तरी किये जाने का कारण भी पूछा पर स्टॉफ द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब नही दिया गया।
बहरहाल उक्त व्यवसायी ने अपने पुत्र के ब्लड सैम्पल लेने की बात कही व 10 मिनट में शेष रकम स्टॉफ के माध्यम से भेजने की बात भी कही।
लेकिन NKH जीवन आशा के प्रबंधन द्वारा साफ मना कर दिया गया।व पूरे पैसे जमा करने पर ही टैस्ट किये जाने की बात कही।वरना बाहर निकल जाने तक को कहा।अपने पुत्र के स्वस्थ को लेकर उम्मीद लगाकर पहुंचे एक पिता पर ऐसा व्यवहार एक कुठाराघात जैसा ही रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही कुछ समाजसेवी,स्थानीय नागरिक का हुजूम अस्पताल में उमड़ पड़ा और जोरदार हंगामा भी हुआ।जिसकी जानकारी मिलते ही सुबह 9:00 बजे थानां प्रभारी राजेश जांगड़े दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत कराया।
थानां प्रभारी के हस्तक्षेप से मामला शांत तो हुआ पर इस मामले से कई अन्य प्रश्न भी खड़े हुए है।गौरतलब है कि NKH जीवन आशा आये दिन अपने स्टाफ़ के व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहता है।वही कम अनुभवी स्टाफ व डॉक्टरों की कमी भी खुल कर सामने आती है।बगैर सटीक परीक्षण व प्रशिक्षण के कार्य कर रहे स्टॉफ भी पर भी स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जाहिर की है।इसके पहले भी गर्भवती महिला की डिलीवरी दौरान मौत हो जाने व कई अन्य मामले में जीवन आशा अस्पताल में हंगामा हो चुका है।
ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि ख्याति प्राप्त NKH जीवन आशा अस्पताल में हो रही गड़बड़ियों पर अंकुश लगा पता है?

कोरबा से अजय राय की रिपोर्ट…..