कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : जिले के पोड़ीउपरोड़ा में क्रिकेट खिलाडिय़ों को अपना कौशल दिखाने का अवसर देने के लिए टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। आज इसका शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के कई टीमें इस टूनामेंट में शामिल हो रही है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. दारा सिंह मरकाम की स्मृति में प्रतियोगिता रखी गई है। आयोजक अंकित पाल ने बताया कि पोड़ी उपरोड़ा हाईस्कूल परिसर में इसका आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों को यहां पर आमंत्रित किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों, उपाध्यक्ष रामप्यारी जाखड़, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके, बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल, बीडीसी, विजय दुबे, भोला गोस्वामी और सरपंच अनिता कंवर ने टूनामेंट का शुभारंभ किया। बताया गया कि प्रीमियर लीग के मैच नाकआउट पद्धति से खेले जाएंगे। फायनल मैच में जीतने वाली टीम को 61 हजार रूपए और उपविजेता को 31 हजार रूपए का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। अलग-अलग स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत करने की व्यवस्था की गई है।