कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लॉयन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बंधित संस्था लॉयन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा शुरू से ही नगर के सांथ सांथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रही है हर पल हर समय कुछ नया करने की चाह रखती है इसी तारतम्य में आज दीपावली जैसे पवित्र पर्व के अवसर पर क्लब के द्वारा पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पचभईया पारा व आंगनबाड़ी केंद्र जुनापारा में जाकर वहां उपस्थित सभी माता,बहने,बुजुर्ग व बच्चो को फटाखा,गोबर से बने दिए व मिठाईयां, बिस्किट का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए क्लब के सचिव ला घनश्याम शर्मा ने बताया की क्लब के द्वारा पूर्व में भी सभी पर्वो में इन गांवों में आकर जरूरत की सामग्री का वितरण किया जाता है जब गांव के सभी माता,बहनों व बच्चो ने इन सामग्रियों को प्राप्त किया और जब इनके चेहरे पे जो मुस्कान देखने को मिलती है आँखे भर आई क्लब का उद्देश्य भी यही है कि अगर सेवा करनी है तो ऐसी जगह पर जाकर सेवा की जाए जहां इसकी अत्यंत आवश्यकता है इस अवसर पर गांव के ही बुजुर्ग परसराम ने क्लब के द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए अपने गांव के सभी सदस्यो की तरफ से सभी को धन्यवाद दिया ईस अवसर पर के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया, सचिव ला घनश्याम शर्मा,उपाध्यक्ष ला राकेश पांडेय,ला विकास अग्रवाल ,ला सुनील मित्तल,ला राजुदास दीवान सहित गांव के सभी नागरिकगण उपस्थित रहे