रायपुर-( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): राजधानी में आधी रात को MG रोड स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार कार चालक ने नशे में 3 से 4 राहगीरों को रौंद दिया. साथ ही 2 खड़ी कारों में भी टक्कर मार दी. इस हादसे में कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद युवकों ने कार को जबरदस्ती रोक दिया और कार की चाबी निकाल ली. आक्रोशित भीड़ ने कार चालक इवेंट ऑगनाइजर साहिल जैन की जमकर पिटाई भी कर दी. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव किया. पुलिस को आरोपी की कार में हुक्का और शराब की बोतले मिली. जिसके बाद मौदहापारा थाने में केस दर्ज किया गया.
मौदहापारा थाना क्षेत्र के मंजू ममता होटल के सामने नाइट चौपाटी में ये घटना घटी. देर रात करीब 1 बजे साहिल ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. इसी बीच ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों ने आरोपी साहिल जैन को भीड़ से बाहर निकाला और थाने ले आए. इसके बाद घायल और उनके परिजन भी देर रात थाने पहुंच गए.
केंद्रीय मंत्री का मीडिया सलाहकार
आरोपी साहिल जैन केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का मीडिया सलाहकार रह चुका है. जिसे मीडिया सलाहकार के पद से हटा दिया था. उसके बाद से आरोपी इवेंट मैनेजिंग का काम कर रहा था. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाने में दुकानदार से मारपीट का आरोप लग चुका है.