पटाखा दुकान की जांच से परेशान व्यवसायियो ने दुकान बंद करने की बात कही…हंगामा का देखे वीडियो

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- शासन के नियम कायदों को पूरा कर आबादी क्षेत्र से दूर लगे फटका दुकान पर पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा लगातार जांच की रही हैं। जिस वजह से त्रस्त होकर व्यापारियों ने दुकान तक बंद कर देने की बात कही।
दरअसल दीपावली के उपलक्ष में जिले के विभिन्न जगहो ओर पटाखा दुकान लगाई गई हैं।जहाँ दर्री स्थित साडा कालोनी में भी लगभग 45 पटाखा की दुकान लगी हुई है।बीते कई वर्षो से इसी स्थान पर व्यवसाय होता रहा है।लेकिन इस दफा कारोबारियों को पुलिस के रवैया से कई तरह की समस्याएं हैं। कारोबारियों ने बताया कि बार-बार पुलिस अधिकारी यहां पहुंचकर लाइसेंस और अन्य मसले पर जांच के नाम पर परेशान कर रही है। इस जबकि उनके पास सब कुछ है इसलिए उन्होंने शपथ ली है कि अगले वर्ष से इस कारोबार को नहीं करेंगे।