धमतरी( सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) किसानों (Former), कुम्हारों(Potters), मजदूरों जैसे निम्न वर्ग के लिए बहुत ही संवेदनशील माने जाते है. उनकी योजनाओं में और प्रचार-प्रसार में भी इन्ही वर्गों को तवज्जो दी जाती है. ऐसे में दीवाली त्योहार (Diwali festival) को देखते हुए भूपेश बघेल (Cm Baghel) ने कुम्हारों और छोटे कारीगरों से किसी प्रकार का टैक्स (Tex)लेने से मना किया. इसे लेकर भूपेश सरकार (Bhupesh Government) ने आदेश भी जारी किया.
सीएम न खुद ट्वीट कर दी जानकारी
साथ ही सीएम ने खुद ट्वीट भी किया. ट्वीट(Tweet) में कुम्हारों को सभी टैक्स में छूट देने की बात कही गई है. हालांकि धमतरी (Dhamtari) में मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है. दरअसल, यहां दीवाली के बाजार में पंचायतों ने, खुलेआम सरकार के आदेश का उल्लंघन किया और मिट्टी के दिये वगैरह बेचने आये कुम्हारों से बाजार टैक्स बकायदा रसीद के साथ वसूला गया.
धमतरी में टैक्स दे रहे कुम्हार
ऐसे में अब यहां के कुम्हारों की शिकायत है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इन्हें टैक्स देना पड़े तो ये आखिरकार शिकायत किस से करें. बता दें कि इन कुम्हारों के लिए टैक्स में छूट एक बड़ी राहत हो सकती थी. वो थोड़ी ज्यादा कमाई अपने घर ले जा सकते थे.उनकी दीपावली और बेहतर हो सकती थी. लेकिन पंचायतों ने सरकार का आदेश नहीं माना.
कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात
वहीं, इस मामले में जब मीडिया ने धमतरी कलेक्टर (Dhamtari Collector) से सवाल किया तो उनका दावा था कि जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक आदेश जारी किया है और टैक्स में छूट दी जा रही है बावजूद इसके अगर कहीं टैक्स उगाही की जा रही है, तो उन पंचायतों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में अब देखना होगा कि धमतरी कलेक्टर कब तक कार्रवाई करते है और सरकार की योजना का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंच पाता है या नहीं.