कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय:- रेत से भरे दो ट्रैक्टर को अकारण ही घण्टो तक थाना में खड़ा कर दिया।जिस वजह से परेशान चालक व ट्रैक्टर मालिक थाने का चक्कर काटते नज़र आये।
दरअसल रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर चालको के पास वैध रॉयल्टी व दस्तावेज होने के बाद भी परेशान होना पड़ रहा है ।
गौरतलब है की एक ओर पुलिस कप्तान सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देकर विभाग की छवि सुधारने में लगे है तो दूसरी ओर दर्री सीएसपी कार्यालय में पदस्थ कुछ अधिकारी आम लोगो को परेशान कर विभाग को बदमान करने में लगे है। ताजा मामला है रेत परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर चालक का। ट्रैक्टर चालक वैध रॉयल्टी के साथ रेत का परिवहन कर रहै थे। इस दौरान राह से गुजर रही सीएसपी साहिबा ट्रैक्टर को रोककर थाना ले आई। ट्रैक्टर चालक को वैध दस्तावेज दिखाने के बहाने थाने में वाहन को घंटो खड़ाकर दिया। इस दौरान चालक लगातार और काम होने का गुहार लगता रहा पर , अधिकारी चालक की एक न सुनी। कुल मिलाकर परेशान करने का अनोखा रास्ता अख्तियार कर आम लोगो को परेशान किया जा रहा है।इस संबंध में दर्री थानां प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी न होने की बात कही।
गौरतलब है कि दर्री नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थी या आरोपी को जब भी तालाब किया जाता है,उन्हें घंटो या कुछ दिन का इंतजार भी करना पड़ता हैं। ऐसा कम ही दिन है जहाँ नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारी उपस्थित हो।बतौर राजपत्रित अधिकारी के नाते जिम्मेदार अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।
बहरहाल अवैध रेत परिवहन की सूचना पर दो ट्रैक्टर चालको को पकड़कर सीएसपी कार्यालय लाया गया है। वही नगर पुलिस अधीक्षक दर्री शुश्री लितेष सिंह ने वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।
तत्पश्चात दस्तावेज का परीक्षण करने के बाद उचित कार्यवाई की बात कही जा रही है,लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामला ठंडे बस्ते में जाता नज़र आ रहा हैं।