रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- गुड़ाखू बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले 3 मजदूरों की मौत हो गई. जहां कर्मचारी काम कर रहे थे. फैक्ट्री में स्थित गुड़ाखू की टंकी में भी काम किया जा रहा था. इसी दौरान केमिकल रखने वाले टैंक में गिर गए, जिसमें 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं कुछ कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकु पुलिस टीम ने कंपनी को सील कर दिया है.
दरअसल, ये मामला राजधानी रायपुर के थाना कोतवाली में सदर बाजार के शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शर्मा इंडस्ट्रीज में गुड़ाखू बनाने का काम होता है. इस दौरान फैक्ट्री में रोज की तरह काम जारी था. जिस टैंक में गुड़ाखू बनाने के लिए केमिकल रखा जाता है, उसी टैंक से 3 मजदूरों को निकाला गया है. अस्पताल ले जाने पर 3 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. टैंक की साफ-सफाई के दौरान यह हादसा होने की बात सामने आई है. इस हादसे में पुरुषोत्तम साहू, नेतराम साहू और जोगेश्वर उइके की मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके से पहुंचकर 3 के शवों को कब्जें में ले लिया है.
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी
बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस टैंक में मजदूर गिरे थे उसमें तेज दुर्गंध वाला काला केमिकल होता है और इसी से गुड़ाखू तैयार किया जाता है. माना जा रहा है कि इस टैंक में गिरने के बाद दम घुटने की वजह से मजदूरों की जान गई होगी. हालांकि, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शनिवार यानि कि आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस अब इस मामले में आगे की तफ्तीश करने में लगी हुई है.
मालिकों पर केस कर सकती है पुलिस
गौरतलब है कि पुलिस इस मामले में गुड़ाखू फैक्ट्री के संचालकों के खिलाफ श्रमिकों के प्रति लापरवाही बरतने, बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम करवाए जाने के मामले में केस भी दर्ज कर सकती है. फिलहाल पुलिस अधिकारी गुड़ाखू फैक्ट्री के मैनेजर और दूसरे स्टाफ से घटना के संबंध में हर जानकारी जानकारी हासिल कर रहे हैं.