छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर अब्दुल वहाब खान चुना गया . सचिव के पद के लिए अरविंद दुबे हुए निर्वाचित .

बिलासपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 1225 वकील वोटर हैं. बुधवार को एसोसिएशन का चुनाव का मतदान हुआ था. गुरुवार सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई. पहले कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए मतगणना हुई. 11 कार्यकारिणी सदस्यों में नितांश जायसवाल, हरआशा पूरण सिंह भाटिया, शिवाली दुबे, अचल चौबे, आशुतोष त्रिवेदी, जितेन्द्र शुक्ला, भरतलाल साहू, दशरथलाल कुम्हार, लवकुश साहू, लता नायक व सुनीता साहू विजयी हुए.

सांस्कृतिक/ क्रीड़ा सचिव पद के लिए राहुल तामस्कर, ग्रंथालय सचिव पद के लिए पवन केशरवानी, सह सचिव पद के लिए अमित सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए रजनीश सिंह बघेल, उपाध्यक्ष महिला पद के लिए दीपाली पांडेय, सचिव पद के लिए अरविंद दुबे निर्वाचित हुए हैं.पिछली सरकार में 723 पदों पर नियुक्ति, अब नौकरी से हटने के लिए भेजा नोटिसपूर्व में रह चुके हैं सचिवचार बार सचिव रहे अब्दुल वहाब खान ने चुनाव में सर्वाधिक 302 वोट हासिल कर मात्र 8 वोट से अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. उनके निकटतम उम्मीदवार राकेश मोहन पांडेय 294, राजकुमार गुप्ता 119, निरुपमा बाजपेई 78, उत्तम कुमार पांडेय 66 व डॉ.शैलेश आहूजा को 8 वोट ही मिले