दिवाली में सफाई के करते समय इन बातों का रखें ध्यान..

(

(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):- त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, कई घरों में दिवाली की साफ-सफाई भी शुरू है. बता दें कि इस बार 4 नवंबर को दिवाली है. वहीं, धनतेरस से पहले ही सभी लोग घर की साफ-सफाई कर लेते हैं. कहते हैं कि अगर घर में गंदगी हो तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. यही कारण है कि लोग दिवाली में लक्ष्मी-गणेश की पूजा से पहले ही घर की साफ-सफाई का काम पूरा कर लेते हैं.

घर की सफाई की शुरुआत लोग किचन से करते हैं. लेकिन ये काम काफी कठिन होता है. आइये आज हम आपको किचन की सफाई से जुड़े कुछ आसान टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपको दिवाली की सफाई में मददगार साबित होगी.

अपनायें ये टिप्स…

  • सबसे पहले तो किचन फ्लोर साफ करना बहुत मुश्किल का काम होता है. ऐसे में आप साफ पानी लें और उसमें बर्तन धोने वाला साबुन डालें. फिर उसमें स्क्रबर डालकर फर्श को अच्छी तरह से रगड़े. आपकी फर्श अच्छी तरह से चमकने लगेगी.
  • वहीं, किचन के सिंक की सफाई करते वक्त सबसे पहलें सिंक में गर्म पानी डालें, फिर उसमें सिरका और बेकिंग पाउडर डालकर साफ करें. लेकिन इसमें एसिड न दें, वरना इसमें दाग पकड़ सकता है.
  • इसके बाद गैस स्टैंड की जब हम सफाई करेंगें तो सबसे पहले इसे साफ करने के लिए आप बर्तन धोने के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. उस स्क्रबर में साबुन लगाएं और इससे टाइल्स को रगड़े. आपकी टाइल्स की सारी चिकनाई निकल जाएगी. इसके अलावा आप सिरका, बेकिंग सोडा, अमोनिया और ब्लीच के इस्तेमाल से भी टाइल्स को नए जैसा चमका सकती हैं.
  • अधिकतर देखा जाता है कि, लोगों को गैस के चूल्हे की सफाई में काफी दिक्कतें आती है. इसलिए इसकी बेहतर सफाई के लिए उसे खोलकर साफ करें. अगर खोलकर साफ नहीं कर सकते हैं तो आप कम से कम बर्नर को बाहर निकालकर जरूर साफ करें.
  • कई बार किचन कैबिनेट को साफ करना बेहद मुश्किल साबित हो सकता है. ऐसे में आप सिरके और डिश वॉश लिक्विड शॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप एक अच्छे स्क्रबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ही देर में आपका कैबिनेट पूरी तरह से साफ हो जाएगा.