कटघोरा में कुछ दिनों पूर्व हुए 2 लोगों के बैंक खाते से फर्जी तरीके से पैसा आहरण करने वाले आरोपियों को कटघोरा पुलिस ने पकड़ने में मिली बड़ी सफलता, CBI आरक्षक भी आरोपियों में शामिल….

कोरबा हिमांशु डिक्सेना (कटघोरा):- कटघोरा थानांतर्गत डुडगा निवासी छेदू जायसवाल तथा पुलिस आरक्षक भूपेंद्र सिंह कंवर के बैंक के खाते से फर्जी तरीके से 180,000/- तथा 160,000/- रु निकाल लिए गए थे। भूपेंद्र सिंह कंवर एसबीआई बैंक खाता से ₹10000 निकालने गए,बैंक एटीएम को वहां खड़े दो व्यक्ति हाथ में लेकर देखें फिर वापस कर दिए। तथा छेदूलाल के बैंक खाता से ₹20000 नगद तथा ₹40000 ट्रांसफर तीनों दिन में कुल ₹180000 निकाल लिया गया। इसी तरह भूपेंद्र सिंह कंवर के खाते से 40000 ट्रांसफर होने एवं ₹20000 का 4 बार एटीएम से आरण होने तथा जिसमें कुल ₹160000 निकल जाने का मैसेज आने पर तत्काल जिसकी सूचना कटघोरा थाना में दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SDOP कटघोरा पंकज पटेलतथा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने एक टीम बनाकर कर पतासाजी की। विवेचना के दौरान बैंक एटीएम का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया, तथा एसबीआई बैंक कटघोरा के पास के साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश के द्वारा टावर डंप लिया गया तथा जिस एटीएम से पैसा निकाला गया सुंदरगढ़ एवं झाड़सुगुड़ा उड़ीसा का टावर बताया गया, जिसमें मोबाइल का कॉमन नंबर मिलने पर तथा एकरूपता पाए जाने पर आरोपियों का फोटो एवं मोबाइल नंबर को चिन्हांकित कर पतासा जी की गई ।जो मोबाइल नंबर के आधार पर उनका नाम पता ज्ञात कर साइबर सेल एवं थाना की संयुक्त टीम गठित कर रांची रवाना किया गया। जिसमें रांची एवं गया के संदेही मनोरंजन कुमार, जय भगवान त्रिपाठी, राजीव रंजन तथा सीबीआई आरक्षक रंजीत कुमार जोकि CBI हेडक्वार्टर रांची में पदस्थ है को कटघोरा लाकर पूछताछ किया गया । जो अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपना बयान दिया एवं उपयोग किए गए मोबाइल 8 नग, जप्त रकम ₹5680 पाया गया एवं सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपियों का मिलान किया गया। आरोपियों द्वारा एटीएम क्लीनिंग कर ₹180000 एवं ₹160000 ठगी करना पाया गया । कटघोरा पुलिस द्वारा आरोपियों पर अजमानती अपराध होने से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया…