दंतेवाड़ा में ‘धन्वंतरी दवा योजना’ का वर्चुअल सुरवात…


दंतेवाड़ा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
राज्य सरकार की महत्ती धन्वतरी दवा योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल शुभांरभ किया गया. इसके तहत नगर पालिका दंतेवाड़ा के द्वारा धन्वतरी दवा योजना का मेडिकल स्टोर जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में खोला जा रहा है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा प्रदेश भर में धन्वतरी सस्ती दवा मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभांरभ किया जाना है. शुरुआत में एक ही मेडिकल स्टोर खोला जा रहा है और आवश्यकता के अनुसार जिले के चारों ब्लॉक में खोलने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि दंतेवाड़ा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. जिसके अधिकांश गांव अंदरूनी क्षेत्रों में हैं.

लोगों को मिलेगी राहत

जिसकी वजह से मुख्यालय तक हर कोई नहीं पहुंच सकता. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा और भी मेडिकल स्टोर भविष्य में खोले जाएंगे. इसका सीधा फायदा अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा और वह कम दामों पर दवाइयां खरीद पाएंगे. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि शुरुआत में इस मेडिकल स्टोर में 251 जेनेरिक दवाइयों की लिस्टिंग की गई है.