देव-गुड़ियों को बढ़ावा देने में कमी नही करेगी सरकार-सीएम बघेल..


जगदलपुर( सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवास के दूसरे दिन बकावण्ड ब्लॉक के गिरोला पहुँच प्रसिद्ध मां हिंगलाजिंन मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर में ही मुख्यमंत्री ने पुजारी, सिरहा, गुनिया व समाज प्रमुखों से मुलाकात कर चर्चा की.

सीएम बघेल

इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य शासन राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत भूमिहीनों को सालाना 6 हजार रुपये भी देने जा रही है मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बस्तर विधानसभा के बकावंड तहसील मुख्यालय में महीने में 15 दिन एसडीएम कार्यालय संचालित करने और स्टेडियम निर्माण की घोषणा की.

मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने सिरसा गुनिया पुजारी और समाज के प्रमुख को के साथ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति को बचाए रखने के लिए सरकार बिल्कुल भी पैसे की कमी होने नहीं देगी. सभी देव गुड़ियों के कायाकल्प को बदलने के साथ ही आदिवासी संस्कृति और कला को संजोग के रखने के लिए सरकार के द्वारा हर कोशिश की जा रही है.