छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ परियोजना हरदी बाजार के द्वारा आज रविवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र राज्य मंत्री विधायक पुरुषोत्तम कवर जी से सौजन्य मुलाकात करते हुए अपनी जायज मांगों की पूर्ति के लिए ज्ञापन दिए हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा बच्चों के शिक्षा से लेकर माताओं के बच्चों और गांव के हितग्राहियों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हैं विभाग के अलावा अन्य विभाग द्वारा सौपे गए सभी कार्य करते हैं,यह भी बताया गया की शासन द्वारा समाज के उन महिलाओं की भर्ती किया जाता है जो गरीबी रेखा में आते हैं एवं विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा को प्राथमिकता दी जाती है और यही लोग इसमें काम करते हैं लेकिन हमें काम और परिश्रम और आज बढ़ती महंगाई के अनुरूप में बहुत ही कम मानदेय प्राप्त हो रहा है जिससे जीवन निर्वाह कर पाना बहुत कष्टप्रद है, विधायक पुरुषोत्तम कंवर से विनम्र आग्रह किए हैं हमारी समस्याओं और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संलग्न मांग पत्र की पूर्ति हेतु आप हमारा सहयोग करते हुए कैबिनेट की बैठक में और माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन से अपना अनुशंसा पत्र भेजते हुए पूरा कराने की कृपा करेंगे जिसमे मांग किया गया है शिक्षाकर्मी की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए, वेतन कम से कम मध्य प्रदेश जैसे रूप में दस हजार रुपए स्वीकृति की जाए, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाया जावे, सुपरवाइजर के रिक्त पदों को शत प्रतिशत वरिष्ठता कम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरा जावे, कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को सहायिकाओं से ही भरा जावे 25% के बंधन को समाप्त किया जावे, मासिक पेंशन ग्रेजुएटी समूह बीमा का लाभ दिया जावे, मोबाइल नेट चार्ज और मोबाइल भत्ता दिया जावे, तब तक मोबाइल में कोई कार्य ना लिया जावे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से सेवा के दरमियान असामयिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिया जावे, इस तरह से मांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं के द्वारा क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन दिया गया,इस दौरान उपस्थित संघ के अध्यक्ष राधा जायसवाल, कोषाध्यक्ष किरण श्रीवास, सचिव सरस्वती श्रीवास, संरक्षक प्रतीक्षा शर्मा, सरिता मिश्रा, राजेश्वरी राठौर, बरत कुंवर, सविता मरावी, महरून निशा, संगीता मरकाम, विमला कश्यप, विनीता पटेल, सहोदरा पोर्ते ,शिव कुमारी यादव ,राजेश्वरी, दुर्गेश्वरी जगत, हर बाई सहित आंगन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने मिलकर क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर को अपनी मांग पत्र सौंपा है ।।