आज से आईसीसी टी- 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ,भारत व पाकिस्तान के बीच मैच 24 को व फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को

(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आईपीएल 2021 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रोमांच बरकरार रहेगा. क्योंकि यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि टीमों की घोषणाएं हो चुकी हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी वही हैं. वहीं अन्य देशों के खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत वार्मअप मैचों से होगी. आईसीसी ने टीमों ने चार ग्रुप में बांटा है, जिनके बीच कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि भारत में पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था. इस साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होना था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ही इस टूर्नामेंट का होस्ट है. इस खिताब को दो बार जीतने वाली भी वेस्टइंडीज दुनिया की एकमात्र टीम है.